खेत में दीमक के उपचार के लिए क्या करे?
Question
Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.
We welcome you at Farmers Stop iKnowledge where you can ask farming related problems questions. Register and get your answer today.
Answer ( 1 )
1. खेत को साफ रखें व ठूंठ सड़ी-गली घास व सूखी लकड़ी आदि खेत में न रहने दें।
2. वृक्षों के आसपास गहरी जुताई करें व पानी दें जिससे दीमक का प्रकोप कम हो जाता है।
3. गोबर की हरी व कच्ची खाद प्रयोग में न लाएँ।
4. जहाँ तक हो सके पुरानी दीमक को नष्ट कर दें।
5. पौधे लगाने से पहले क्लोरपायरीफॉस 20 ई.सी. 1-2 मि.लि./गड्ढा सिंचाई के साथ प्रयोग करें। लगे हुए पौधों में भी समय-समय पर क्लोरपायरीफॉस प्रयोग करते रहें।