नींबू जाती के पौधों में फूल झड़ जाते है, क्या करें।
Question
Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.
We welcome you at Farmers Stop iKnowledge where you can ask farming related problems questions. Register and get your answer today.
Answer ( 1 )
समाधान – नींबू तथा इस जाति के अन्य पौधों में फूल यदि अपोषित हो तो उनके झडऩे की संभावना अधिक रहती है। यदि पौधे मेें क्षमता से अधिक फूल लगे हो तो वे प्राकृतिक रूप से छड़ जाते हैं। फूल में निषेचन क्रिया नहीं हो पाई हो तब भी फूल झड़ जाते हैं। फूल आते समय यदि पौधों को अधिक पानी दे दिया जाए तो भी फूलों के झड़ऩे की संभावना रहती है। फूल आते समय तापक्रम के अधिक उतार-चढ़ाव से भी फूल झड़ते हैं। इसकी रोकथाम के लिये मिट्टी में नमी एक समान बनाये रखें। 2-4 डी को हारमोन के रूप में उपयोग करने से भी फूल-फल का झडऩा रुक जाता है। इसके लिए 2-4 डी के 8 पी.पी.एम (250 लीटर पानी में 2 ग्राम) की छिड़काव करें.